
SIWAN:- जेसीबी और जीप की टक्कर में दो लोगों की मौत,आधे दर्जन गंभीर
सीवान- 23 अप्रैल।जिले के एमएच नगर थाना के रजनपुरा लंगड़ा मोड़ पर जेसीबी और तेज रफ्तार जीप की टक्कर में जीप सवार दो लोगो की मौके पर मौत हो गयी जबकी दर्जन के करीब जीप सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
मृतक की पहचान सहुली की विगना देवी पति किशुन कुमार तथा छपरा जिले के अंजू कुमारी 17 वर्ष के रुप में हुई है। फिलहाल इस घटना में और मौत की आधिकारिक पुष्टि नही हुई है। गांव की सड़क से जेसीबी एसएच-89 पर चढ रही थी तभी सीवान के तरफ से सिसवन जा रही जीप ने काफी तेज रफ्तार में टक्कर मार दिया। जिससे जीप में बैठे 18 लोगो में दो महिलाओं की मौत मौके पर हो गई जबकि अन्य सभी घायल हो गए। घायलों में 6 लोग बेहद गंभीर है जिनका स्थानीय इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए परिजन सीवान लेकर चले गये।
घायलों में एक कि स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सहुली से पारस शर्मा की पुत्री खुशबू कुमारी की शादी समारोह में सभी लोग मेंहन्दार स्थित मंदिर जा रहे थे तभी रजनपुरा समीप यह घटना हो गयी। इस घटना के बाद एम एच नगर पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले थाने लायी।लोगो ने मुख्य सड़क को घण्टो जाम कर मुआवजा की मांग की। सूचना पाकर हसनपुरा अंचलाधिकारी प्रभात कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।



