नई दिल्ली- 22 अप्रैल। कमजोर ग्लोबल संकेत और मुनाफावसूली के दबाव के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख बना हुआ है। पिछले 2 दिन तक लगातार मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद आज शेयर बाजार ने कमजोरी के साथ कारोबार की शुरुआत की और ये कमजोरी अभी भी लगातार बनी हुई है शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स एक बार 665 अंक से भी अधिक का गोता लगा चुका है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में आज 379.73 अंक की कमजोरी के साथ 57,531.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही शुरू हुई तेज बिकवाली के कारण 3 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स 666.85 अंक का गोता लगाकर 57,244.83 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इस तेज गिरावट के तुरंत बाद बाजार को संभालने की कोशिश शुरू हो गई।
घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार को सपोर्ट करने के लिए इस मौके पर तेज खरीदारी शुरू कर दी, जिसके कारण 10 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स उछल कर 57,485.48 अंक के स्तर पर आ गया। लेकिन इस स्तर पर पहुंचने के बाद एक बार फिर शुरू हुई मुनाफावसूली ने सेंसेक्स को दोबारा गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 533.94 अंक की गिरावट के साथ 57,377.74 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 149.85 अंक की गिरावट के साथ 17,242.75 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई बिकवाली के कारण निफ्टी भी तेजी से नीचे आया और सिर्फ 3 मिनट के कारोबार में ही 196.55 अंक लुढ़क कर 17,196.05 अंक के स्तर पर आ गया।
हालांकि इसके बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से बाजार के माहौल में कुछ सुधार हुआ, जिसका असर निफ्टी की चाल पर भी पड़ा। खरीदारी के इस सपोर्ट से सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले निफ्टी सुधर कर 17,259.25 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई बिकवाली ने एक बार फिर निफ्टी को गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी सुबह 10:15 बजे 171.30 अंक की गिरावट के साथ 17,221.30 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
घरेलू शेयर बाजार ने आज कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री ओपनिंग सेशन में भी कमजोर कारोबार की शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 227.79 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 57,683.89 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 134.30 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,258.30 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था। इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 874.18 अंक यानी 1.53 प्रतिशत की मजबूती के साथ 57,911.68 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 256.05 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की छलांग लगाकर 17,392.60 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।