
टोक्यो ओलंपिक 2020: भारतीय पुरुष हॉकी टीम की करारी हार, टूटा गोल्ड मेडल का सपना,ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद बरकरार
टोक्यो 3 अगस्त :टोक्यो ओलंपिक 2020 में चल रहे पुरुष हॉकी मुकाबल में आज भारत का मुकाबला बेल्जियम से हुआ जहां पर बैठ जिम की टीम में भारत को करारी शिकस्त दी शुरुआती खेल के दौरान भारत का पलड़ा भारी था देखने वाली बात यह भी है कि आज हमारी टीम में पहले वाला जोश दिखाई नहीं दे रहा था ,शुरुआत से ही दबाव में खेल रही थी इतने बड़े टूर्नामेंट के दबाव को टीम जेल नहीं पाए.आखिरी क्वार्टर में बेल्जियम ने 3 गोल दागे और भारत पर क्लियर लीड बना ली। भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में 2-1 की बढ़त हासिल की थी, जो उन्होंने आखिरी 3 क्वार्टर में गंवा दी। बेल्जियम टीम ने वापसी करते हुए 19वें, 49वें ,53वें और 60वें मिनट में गोल दागकर मैच अपने नाम कर लिया।
अब टीम इंडिया 5 अगस्त को ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेलेगी। इसमें उनका सामना ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाली टीम से होगा।