
किशनगंज में सरकारी स्कूलों के 36 शिक्षकों पर गिरी विभागीय गाज
किशनगंज- 31 मार्च। जिला अंतर्गत सरकारी स्कूलों के 36 शिक्षकों पर विभागीय गाज गिरी है ।इस बात की पुष्टि करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष प्रसाद ने गुरूवार को बताया कि जिले के कई क्षेत्र ऐसे विद्यालय में शिक्षकों के अनुपस्थिति के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा शिकायत मिलने के बाद गठित टीम के द्वारा बीते दो दिनों के भीतर औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया।इस अभियान में विभिन्न क्षेत्र के विद्यालयों में कुल 36 शिक्षक अनुपस्थित मिले।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण में अपग्रेड मिडिल स्कूल के 12 शिक्षक , बरहाकोला मिडिल स्कूल के 3 शिक्षक , मिडिल सालकी के 5 शिक्षक , प्राथमिक विद्यालय आदिवीस टोला के 2 शिक्षक,लहरा के फुलबाड़ी और सिंघिया सुल्तानपुर स्कूल के एक-एक शिक्षक एवं ट्योसा मिडिल स्कूल के 10 शिक्षक विद्यालयों में अनुपस्थित पाए गए। सभी अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाई की गयी, जिसमें एक दिनका वेतन काटा गया और कारण बताओं नोटिस भी दिया गया है।



