
बिहार
इंडियन बैंक ने कमला नेहरू शिशु विहार में बांटे पंखे व बच्चों को दिए कॉपी-कलम
पटना- 28 मार्च। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज इंडियन बैंक ने स्थानीय कमला नेहरू शिशु विहार में आर्थिक रूप से विपन्न छात्र छात्राओं को कापियां एवं कलम बांटे गए। तथा विहार को 25 सीलिंग फैन भी भेंट किए गए।
इस अवसर पर बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक अमरेंद्र कुमार शाही, जोनल मैनेजर ओम प्रकाश कालरा,विहार की प्राचार्या श्रीमती सुनीता प्रसाद आदि उपस्थित रहे।



