
हड़ताल से मधुबनी जिले में 51 करोड़ का कारोबार प्रभावित
मधुबनी- 28 मार्च। विभिन्न कर्मचारी संगठनों के आहवान पर आयोजित हड़ताल से सोमवार को कई बैंक एवं कार्यालयों में कामकाज ठप रहा। बैंक एवं एलआईसी के हड़ताल से करीब 51 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित होने की संभावना है। जिले में एसबीआई की 24 शाखा को छोड़कर सभी सरकारी बैंकों में हड़ताल के कारण सोमवार को ताला लटका रहा। ग्राहक बैरंग लौटने को विवश हुए। एसबीआई को छोड़कर अन्य बैंकों की एटीएम सेवा भी प्रभावित हुई। किसान सभा के लोगों ने कुछ देर के लिए रेलवे स्टेशन पर समस्तीपुर से जयनगर जानेवाली पैसेंजर ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया। वहीं वहीं बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा मधुबनी ने अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारियों महासंघ के आहवान पर दो दिवसीय हड़ताल के प्रथम दिन सोमवार को सम्पूर्ण जिले में कर्मी हड़ताल पर रहे। हड़ताल के दौरान चिकित्सा सेवा सहित तमाम प्रशासनिक व अभियंत्रण विभाग हड़ताल पर रहे। हड़ताल का मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन की बहाली,नयी पेंशन नीति की वापसी, ठेका मानदेय पर बहाली रोक ,न्यूनतम मजदूरी 26000करने ,तमाम रिक्त पदों पर नियमित बहाली आदि शामिल है। हड़ताल का नेतृत्व जिलामंत्री गणपति झा,रमण प्रसाद सिंह,आनन्द मोहन चौधरी,दुःखी राम,राजन पासवान,सनद कुमार,राजेन्द्र यादव,प्रीति नारायण लाल दास, संगीत कुमार आदि ने किया।
डाक विभाग में 50 लाख का कारोबार प्रभावित—

केन्द्रीय डाक कर्मचारी महासंघ नई दिल्ली के आह्वान पर सोमवार को मधुबनी डाक प्रमंडल के कर्मचारी फूलदेव यादव के नेतृत्व मे दो दिवसीय हड़ताल में शामिल हुए। जिले के करीब 39 उपडाकघर,376 शाखा डाक घर एवं प्रधान डाकघर में कामकाज प्रभावित हुआ। रजिस्ट्री,स्पीड पोस्ट की बुकिंग एवं वितरण एवं खाते में जमा निकासी,आधार कार्ड और पासपोर्ट का कार्य प्रभावित हुआ।



