
आज जारी होगा राजस्थान बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, यहां देख सकेंगे परिणाम: RBSE 10th Result 2021
30 july 2021
अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) 10वीं का रिजल्ट (10th Result) आज जारी किया जाएगा. ऐसे में करीब 12 लाख स्टूडेंट का इंतजार आज शाम 4 बजे खत्म हो जाएगा. कोरोना के चलते इस साल 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी थीं इसलिए छात्रों को मार्क्स बोर्ड द्वारा जारी मूल्यांकन नीति से दिए गए हैं.
परिणाम बोर्ड अध्यक्ष डॉ.डीपी जारोली बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में घोषित करेंगे. माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षा में 48,843, प्रवेशिका में 8,355 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 3,823 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
यह है फार्मूला:-
कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षा 2019 का अंक भार- प्राप्तांकों का 45 प्रतिशत
कक्षा नौ के लिए प्रदत्त अंकों का अंकभार- 25 प्रतिशत
कक्षा 10 का अंक भार- 10 प्रतिशत
सत्रांक पूर्व के वर्षों के अनुसार- 20 प्रतिशत
यहां देख सकेंगे परिणाम:
परीक्षार्थी अपना रिजल्ट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in अपना रोल नंबर डालकर देख सकेंगे.