
PATNA:- शिवम कान्वेंट के स्कूल फेस्ट ‘स्पेक्ट्रम 2022 में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं
पटना- 06 मार्च। पटना के शिवम कान्वेंट स्कूल ने रविवार को अपने स्कूल फेस्ट ‘स्पेक्ट्रम 2022’ का आयोजन किया। स्पेक्ट्रम 2022 का उद्घाटन मुख्य अतिथि आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ० राकेश कुमार सिंह, शिवम् कान्वेंट के चेयरमैन श्री शंकर कुमार,शिवम् कान्वेंट के निदेशक श्री ओम नारायण, एडुराइज इंडिया के निदेशक राहुल कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी, सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी,कला एवं शिल्प प्रदर्शनी जैसे विभिन्न परियोजनाओं पर मॉडल प्रस्तुत किए और उनके बारे में सभी अतिथियों को बताया। साथ ही बच्चों ने चाईनीज़,इटैलियन एवं भारतीय पकवानों के साथ फ़ूड फेट का भी आयोजन किया।
मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० राकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के साइंस एग्जीबिशन का उद्देश्य प्रकृति में छुपी नई बातों का पता लगाने के लिए करते हैं। क्योंकि जब हम कुछ बनाते हैं तो हमारे मन में कई सवाल पैदा होते हैं और उन सवालों के जवाब में हमें प्रकृति में छुपी कई सारी बातों का पता चलता है। उन्होंने यह भी बताया कि जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए डिसिप्लिन और एथिक्स बहुत ज़रूरी है।
इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ ऐसी गतिविधियां,बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम योगदान देती है। बच्चों में सृजनात्मकता के लिए,हमें उनके अंदर जिज्ञासा और स्कूल में एक वातावरण बनाने की ज़रुरत होती है। किसी भी क्षेत्र में कुछ नया करने के लिए सृजनत्मक्ता बहुत ज़रूरी होती है। देशभर में बहुत कम स्कूल हैं जो बच्चों के क्रिएटिव थिंकिंग के ऊपर काम करती हैं लेकिन हमारा स्कूल समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कराता रहता है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के समुचित विकास में मदद करती हैं।
इसके बाद उन्होंने एक एक कर बच्चों द्वारा बनाये गए मॉडल को देखा। जिसमें क्लास 7 के बच्चों ने इंजेक्शन की मदद से ट्रोपिडो एयर मिसाइल बनाया था, क्लास 6 के बच्चों ने वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का वर्किंग मॉडल बनाया था। क्लास 8 के बच्चों ने पानी के लीकेज का पता लगाने वाला वाटर अलार्म बनाया था। इसके अलावा रेन वाटर हार्वेस्टिंग,पेरिस्कोप,विंडमिल का भी वर्किंग मॉडल देखने को मिला। इसके बाद सभी अतिथियों ने फ़ूड-फेट में बच्चों द्वारा लगाए गए स्टाल पर चाईनीज़,इटैलियन और भारतीय पकवानों का भी आनंद उठाया



