
अंजली को मिस फ्रेशर व ऋषभ को मिस्टर फ्रेशर का ख़िताब
गया- 06 मार्च। दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया विभाग के सीनियर्स ने अपने जूनियर्स के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन रविवार को किया। इगनाइट-2022 ” फ्रेशर्स पार्टी का शानदार आयोजन विवि के विवेकानंद लेक्चर कॉम्प्लेक्स में किया गया।एमए मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया प्रथम सेमेस्टर की अंजली को मिस फ्रेशर का ताज मिला। जबकि ऋषभ को मिस्टर फ्रेशर के ख़िताब से नवाज़ा गया। कोविड महामारी की वजह से पिछले लगातार दो सत्रों में आभासी माध्यम से ही फ्रेशर्स पार्टी आयोजित हो पाई थी। इसलिए लंबे अंतराल के बाद आयोजित ” इगनाइट-2022 ” को लेकर विद्यार्थियों एवं विभाग के प्राध्यापकों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्सुकता थी ।
रंग-बिरंगे ड्रेसों में तैयार होकर मीडिया डिपार्टमेंट के छात्र काफी आकर्षक लग रहे थे। डीन एवं हेड प्रो आतिश पराशर तथा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ किंशुक पाठक, डॉ सुजीत कुमार एवं डॉ रवि सूर्यवंशी की उपस्थिति में सीनियर्स ने काफी मनमोहक अंदाज़ में कार्यक्रम को आयोजित किया और फ्रेशर्स ने अपने उम्दा प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम के ज़रिये डिपार्टमेंट ने हाल ही में आये नए छात्रों का स्वागत किया और साथ ही उन्हें विश्वविद्यालय, विभाग और मीडिया क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया।
कार्यक्रम की शुरुआत गायत्री मंत्र से की गयी और उसके बाद एक-एक करके विभाग के शिक्षकों और सीनियर्स ने बच्चों को मीडिया क्षेत्र में स्वयं को स्थापित करने का ज्ञान दिया। विभागाध्यक्ष प्रो आतिश पराशर ने नए सत्र में आये छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें इस क्षेत्र में डेडलाइन की महत्ता बताई।साथ ही अपने व्याख्यान से उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित किया और “ इगनाइट-2022 “ की आयोजकों को इससे ऑफलाइन मोड में आयोजित करने के लिए बधाई दी। इस मौके पर विश्वविद्यालय के जनसम्पर्क अधिकारी मोहम्मद मुदस्सीर आलम भी मौजूद थे। जिन्होंने बच्चों को संसाधनों का उत्तम उपयोग करके एक बेहतरीन पत्रकार बनने की सीख दी।



