27 जुलाई:आज हुई बीजेपी संसदीय दल की मीटिंग में नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस न तो सदन चलने देती है और ना ही चर्चा में कभी भाग लेती है। कांग्रेस पार्टी अन्य दलों के साथ मिलकर संसद की कार्रवाई में बाधा डालती है कांग्रेस संसद की बैठकों का बहिष्कार कर रही है संसद में पेगासस जासूसी मामला तूल पकड़ता जा रहा है साथ ही कृषि कानून और दूसरे मुद्दों को लेकर भी कांग्रेस और विरोधी पार्टियां इन मुद्दों को लेकर बीजेपी पर भारी पड़ रही है बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि 16 अगस्त के बाद बीजेपी के जितने भी कार्यकर्ता सांसद है वह अपने क्षेत्र मैं जाकर कांग्रेस को जनता के सामने बेनकाब करें उन्हें कांग्रेस का असली चेहरा दिखाएं तथा बीजेपी सरकार की 8 योजनाओं की जानकारी दें सरकार आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर इसे अमृत महोत्सव के रूप में मनाना चाहती हैं पार्टी के कार्यकर्ता आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 75 गांव में जाकर 75 घंटे बिताए तथा डिजिटल लिटरेसी पर लोगों को जानकारी दें और उन्हें इस से अवगत कराएं।
सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे थे। वे कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे। अकाली दल समेत कई विपक्षी दल किसानों के मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग कर रहे हैं।वहीं पेगासस जासूसी मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा हो रहा है।विपक्षी सांसद दोनों सदनों में नारेबाजी कर रहे हैं।