27 जुलाई:गांव कुन्देर में जाटव समाज की जमीन पर गुर्जर समाज ने कब्जा कर रखा था।जब जाटव समाज के लोगों ने अपनी जमीन को लेना चाहा तो गुर्जर समाज के लोगों ने मारपीट की और कई लोगों के चोट आई एवं कई लोग घायल हो गए तथा जाटव समाज के लोगों ने उच्चैन थाना में F.I.R कराई और उच्चैन पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है तथा अपराधी सरेआम खुलें में घूम रहे हैं। इस कारण उच्चैन पुलिस एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ रैली निकालकर कर जिला कलेक्टर साहब को ज्ञापन दिया कि अगर 7 दिन में अपराधी गिरफ्तार नहीं हुए तो भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी एक बहुत बड़ा आन्दोलन होगा तथा वहां मौजूद रहे युथ विंग आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष सुमित सहगल जी,युथ विंग जिला उपाध्यक्ष अनिल तरोलिया जी,और जिला प्रवक्ता शाहरुख खान जी, जिला प्रभारी टिंकू जी, जिला महासचिव गुरुचरण सिंह जी,भरतपुर शहर अध्यक्ष पंकज जी, भीम आर्मी पूर्व जिला कोषाध्यक्ष राजन सिंह जी, नदबई विधानसभा प्रभारी नरेंद्र सिंह जी, विधानसभा अध्यक्ष नदबई अजीत जी , पुष्कर सिंह जी,रवि जी और समस्त भीम आर्मी तथा समस्त कुन्देर जाटव समाज मौजूद रहे |