अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. फ़ाउची ने चेतावनी दी है कि जो लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे है वह लोग अमेरिका के लिए खतरा पैदा कर रहे यह लोग कोरोना को फ़ैलाने में सबसे ज्यादा योगदान दे रहे है। उनका कहना है की जो मास्क हटाने का फैसला था उसे दुबारा से लागू कर देना चाहिए। ज्ञात हो की अमेरिका में मई से ही सार्वजानिक जगह पर बिना मास्क के जाने की अनुमति प्रदान की गयी थी। डॉ एंथनी फ़ाउची ने कहा कि जहां पर टीकाकरण की दर कम है वहाँ पर कोरोना के केसेस से ज्यादा आ रहे है।
एंथनी फ़ाउची ने कहा कि जिनमे कोरोना वायरस से लड़ने की शक्ति काम है उन्हें कोरोना के बूस्टर दोसे लगवाएंगे ताकि वह लोग ज्यादा से ज्यादा लोगो को संक्रमित न कर पाए।
अमेरिका में लगभग 49% लोगो वैक्सीन लग चुकी है ,वहाँ पर अप्रैल माह के बाद से वैक्सीन डोज़ लगवाने की दर काफी नीचे आ गयी है।मई और जून के बाद संक्रमितों की संख्या में फिर से उछाल देखा जा रहा है.