
मधुबनी में कोरोना गाईड लाईन की उड़ रही धज्जियां, शादी के मटकोर में बैंड बाजों के साथ सड़ाकों पर निकल रही भीड़
मधुबनी-23 जनवरी। कोरोना गाइडलाईन का पालन कराने में मधुबनी जिला प्रशासन पुरी तरह विफल साबित हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों की बात तो दुर,यहां जिला मुख्यालय में कोरोना गाईडलाईन की धज्जियां उड़ाते देखा जा रहा है। शाम होते ही सड़कों पर शादी-विवाह को लेकर निकलने वाले कटकोर में लंबी-लंबी कतारों में सैंकड़ों की संख्या और बैंड बाजों के साथ भीड़-भाड़ में डांस करते लोग देखे जा रहे हैं। उन कतारों में कोरोना गाईडलाईन का पालन नही हो रहा है।
जबकि कोरोना गाइडलाईन को लेकर बिहार सरकार के संयुक्त सचिव अनिमेश पांडेय ने राज्य के सभी जिलाधिकारी एवं सभी पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी कर सख्त निर्देश दिया गया है कि कोरोना गाईड लाईन का सख्ती से पालन कराएं। तथा शादी समारोह में कोरोना गाईड लाईन का हरहाल में पालन हो। अगर कोई कोरोना गाईडलाइन का पालन नही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
इधर जिस तरह से मधुबनी शहर में शाम होते ही शादी-विवाह को लेकर बैंड बाजों के साथ लंबी-लंबी कतारों में भारी संख्या में लोग सड़कों पर देखे जा रहे हैं, उससे शहर के आम लोगों में कोरोना को लेकर काफी डर सताने लगा है।



