
आरा:- बाइक ट्रक की टक्कर में मैट्रिक की छात्रा की मौत, 2 बच्चों समेत तीन घायल
आरा- 22 जनवरी। रोहतास जिले के नटवार थाना क्षेत्र के नटवार बाजार में गांधी स्मारक के समीप शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई।मृत युवती की पहचान सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अगरेड़ खुर्द निवासी स्व. राम शर्मा की पुत्री रूमा कुमारी(19) के रूप में हुई है। नटवार बाजार में युवतीअपने भाई शंकर शर्मा के साथ उनके बच्चे का इलाज कराकर बाइक से वापस घर लौट रही थी इसी बीच बिक्रमगंज की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक के टक्कर मारने के बाद घायल युवती को स्थानीय लोगों ने दिनारा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना में बाइक चालक मृतका के भाई शंकर शर्मा और बाइक पर सवार दो बच्चे भी घायल हो गए हैं।घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।ट्रक पर एफसीआई का चावल लदा है जो बिक्रमगंज से दिनारा की तरफ जा रहा था।
बताया जाता है कि मृत युवती गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दसवीं की छात्रा थी, जो फरवरी में बिहार बोर्ड की होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने वाली थी। नटवार थाना के थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को सासाराम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और उसके बाद शव को परिजन को सौंप दिया है।उन्होंने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की खोजबीन की जा रही है।



