
एनओयू में अनुकम्पा समिति की बैठक में एक की नियुक्ति पर बनी सहमति
पटना- 22 जनवरी। नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति, माननीय प्रोफेसर के सी सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को नालन्दा खुला विश्वविद्यालय मुख्यालय में अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में प्रति कुलपति,प्रोफेसर संजय कुमार, कुलसचिव डॉ घनश्याम राय,कुलसचिव (परीक्षा) डॉ नीलम कुमारी के अतिरिक्त, समिति के सदस्य,क्रमशः प्रोफेसर अतुल आदित पांडेय,विभागाध्यक्ष,स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र,पटना विश्वविद्यालय,पटना,प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह,विभागाध्यक्ष, दर्शन शास्त्र विभाग,बी.एन.कॉलेज,पटना एवं प्रोफेसर दिनेश प्रसाद कमल,विभागाध्यक्ष,स्नातकोत्तर इतिहास विभाग,पटना विश्वविद्यालय पटना उपस्थित थे। यह बैठक वर्ष 2020 में विश्वविद्यालय के नियमित सेवा में कार्यरत,एक कर्मचारी की मृत्यु पर उनके प्रतिपाल्य को अनुकम्पा के आधार पर नियुक्त प्रदान करने से सम्बंधित था,जिस पर गहन विचार-विमर्श के उपरांत, समिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया।



