
मुकेश सहनी मंत्री पद से इस्तीफा दें: अजय निषाद
पटना- 21 जनवरी। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा होकर भी बार-बार इसके विरोध में बयान देना और राजग गठबंधन में अपनी अहमियत का एहसास कराने वाले वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को भाजपा सांसद अजय निषाद ने दो टूक में कहा कि विधानपरिषद के साथ-साथ मंत्री पद से अपना इस्तीफा दें दे।
सांसद अजय निषाद ने शुक्रवार को कहा कि मुकेश सहनी देख लो… बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने आपकी हैसियत बता दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता दहाड़ते हैं । अब अंदाज हो ही गया होगा न कि भाजपा के नेता दहाड़ते हैं। तुम्हारा किरायानामा जून तक का ही है और विस्तार नहीं होगा। तब तुम्हें पता चल जाएगा कि मकान मालिक कौन है।
भाजपा सांसद ने कहा कि अगर आप इतने ही निःस्वार्थी हो और सरकार में रहने का लोभ-मोह मोह नहीं है तो सरकार में मलाई क्यो खा रहे ? मंत्री पद और भाजपा की ओर से दी गई एमएलसी से इस्तीफ़ा दें। यह याद रखें कि समाज में आप रहते है न कि समाज आप में।अगर गठबंधन में रहना है तो जय मोदी जय योगी कहना होगा । तुम्हारा खेला खत्म.।



