
BIHAR:गया में दम घुटने से महिला सहित 3 बच्चों की मौत
गया-21 जनवरी। गया जिला के मोहड़ा प्रखंड के मालती गांव में दम घुटने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मालती गांव निवासी 35 वर्षीय विभा देवी, उसकी पुत्री 10 वर्षीय सिमरन कुमारी, पुत्र 8 वर्षीय आर्यन कुमार एवं पुत्री 4 वर्षीय अंकिता कुमारी की मौत हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार चारों की मौत दम घुटने से हुई है। ठंड से बचने के लिए परिवार के सभी सदस्य रात्रि में कमरे में बोरसी जलाकर कर सोए हुए थे। बोरसी से उठने वाले धुएं से दम घुटने के कारण चारों की मौत हो गई। घटना को लेकर पूरे गांव में मातम का माहौल है। गुरुवार की अहले सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो ग्रामीणों को शक हुआ। जिसके बाद लोगों ने जबरन दरवाजा खोला तो पाया कि मां और उसके तीन बच्चों का शव कमरे में पड़ा था।ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।एस एच ओ प्रशांत कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण अधिकृत रूप से स्पष्ट हो पाएगा।



