
ताज़ा ख़बरें
बिहार में कोरोना के 3,475 नए मरीजों की पहचान,पटना में 745,प्रदेशभर में 26,673 एक्टिव मरीज
पटना- 20 जनवरी। बिहार में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार में आंशिक कमी आई है। इसका असर भी देखने को मिल रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 3,475 नए मामलों की पहचान हुई है। अकेले पटना में 745 नए मामलों की पहचान की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अब राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 26,673 रही।



