एजुकेशन

छात्रों के लिए खुशखबरी- IGNOU से उच्च शिक्षा प्राप्त करना हुआ आसान

पटना- 19 जनवरी। इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) भारत सरकार ने राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों जैसे राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (NSTI), औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI), प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र (PMKK) और जन शिक्षण संस्थान (JSS) से जुड़े प्रशिक्षुओं की उर्ध्व गतिशीलता के लिए व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण को उच्च शिक्षा से जोड़ने हेतु एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन के तहत 32 NSTI, 3000 से ज्यादा ITI, 500 PMKK और लगभग 300 JSS को प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण केन्द्रों, परीक्षा केन्द्रों और कार्य केन्द्रों के रूप में इग्न से जोड़ा जाएगा। छात्रों को अब इग्नू के तीन वर्षीय डिग्री कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा और उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी। इस साक्षेदारी के तहत प्रगति की निगरानी और समीक्षा करने के लिए MSDE और IGNOU दोनों के प्रतिनिधियों के साथ एक परियोजना संचालन समिति होगी। समझौता ज्ञापन शुरू में 10 वर्ष की अवधि के लिए आपसी समझौते पर नवीनीकरण के अधीन है। यह समझौता ज्ञापन 2035 तक व्यावसायिक शिक्षा सहित उच्च शिक्षा में GER को 50 प्रतिशित तक बढ़ाने के लिए सतत विकास लक्ष्य 4.4 और NEP 2020 के अनुरूप है। श्री राजेश अग्रवाल, सचिव MSDE ने इस पहल की सराहना की और इच्छा व्यक्त की कि प्रारंभिक चरणे में 32 NSTE को इग्न केन्द्रों के रूप में घोषित करने के साथ संयुक्त पहल को जल्द से जल्द लागू किया जाएगा। उन्होंनं आगे कहा कि इस साझेदारी के तहत विदेशी भाषा प्रशिक्षण, कौशल आधारित स्वास्थ्य देखभाल शिक्षा, फैशन डिजाइन और अन्य पाठ्यक्रम लागू किए जा सकते है। इस अवसर पर प्रो0 नागेश्वर राव, कुलपति, इग्नू ने इस पहल के लिए सचिव MSDE को धन्यवाद दिया और आश्वासन दिया कि इग्न अपने 21 विद्यापीठों और 56 क्षेत्रीय केन्द्रों के माध्यम से योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा। प्रो0 आर0पी0 दास, प्रो0 सत्यकाम, प्रो० उमा कांझीलाल, प्रो0 सुमित्रा कुकरेती सभी समकुलपति, श्रीमती अनुराधा वेमुरी, संयुक्त सचिव, MSDE, डॉ0 बी0के0 रे, निदेशक, MSDE और श्री बी0के0 गुप्ता, निदेशक MSDE ने भी अपनी बात रखी। समझौता ज्ञापन पर डॉ0 बी0के0 रे, निदेशक MSDE और डॉ0 वी0बी0 नेगी, कुलसचिव, इग्नू ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किए। इस कार्यक्रम का संचालन निदेशक, क्षेत्रीय सेवा प्रभाग, इग्नू के डॉ० श्रीकांत महापात्रा ने किया। क्षेत्रीय केन्द्र, पटना ने इस संबंध में जमीनी कार्य शुरू कर दिया है। पहले चरण में बिहार राज्य में अवस्थित सभी सरकारी/राजकीय आई0टी0आई को क्षेत्रीय केन्द्र को रूचि की अभिव्यथ्कत (EoI) भेजने के लिए पत्र लिखा गया हैं, ताकि इस संस्थानों में वर्क सेन्टर स्थापित करने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं शुरू की जा सकें।
(डॉ0 अभिलाष नायक)
वरीय क्षेत्रीय निदेशक

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button