
UP:- कासगंज में सेफ्टी ग्लव्स पहनकर मतदाता करेंगे मतदान
कासगंज- 19 जनवरी। जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। प्रशासन ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने का निर्णय लिया है। डीएम ने पोलिंग सेंटर पर कोविड से वचाव की समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं। मतदाता सेफ्टी ग्लव्स पहनकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा।
डीएम हर्षिता माथुर ने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने एवं मतदाताओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दस्ताने उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुये मतदान के दिन मतदाताओं को इस बार दस्ताने पहन कर ईवीएम का बटन दबाना होगा। इसके लिये बूथ पर दस्ताने उपलब्ध कराये जायेंगें। बिना मास्क के आने वालों को मास्क भी दिए जाएगें। प्रत्येक वोटर की मतदान केन्द्र के प्रवेश द्वार पर अनिवार्य रूप से थर्मल स्क्रीनिंग होगी। आयोग ने मतदान के दिन वोटरों को संक्रमण से बचाने के लिए इस बार कई तरह के बदलाव किये हैं।
उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र पर थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान किसी वोटर का तापमान मानक से अधिक पाया जाता है। तो उसे वोटिंग के लिए एक टोकन प्रदान किया जाएगा। टोकन देकर मतदान के अंतिम घंटे में वोटिंग के लिए आने को कहा जाएगा।



