
BIHAR:- गेस्ट हाउस में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का धंधा का हुआ भंडाफोड़, एक कुख्यात अपराधी पकड़ा गया
गया- 19 जनवरी। बोधगया में युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में एक कुख्यात अपराधी पकड़ा गया है। यहां कोलकाता के एक बदनाम इलाके से दो युवतियों को हवस का शिकार बनाने के लिए बुलाया गया था। पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली एक टीम गठित करते हुए कुख्यात अपराधी को पकड़ा गया, वहीं जिस जगह पर कोलकाता से बुलाकर युवतियों को रखा गया था, उस भवन को सील कर दिया गया है।
पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बोधगया थाना क्षेत्र में महिमा गेस्ट हाउस के बगल में एक भवन में पश्चिम बंगाल के कोलकाता के बदनाम गली से दो युवतियों को वेश्यावृत्ति का धंधा कराने के लिए लाया गया है। इसी क्रम में पुलिस को इस बात की भी सूचना प्राप्त हुई कि गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहनेवाला एक कुख्यात अपराधी चिकू पांडे उर्फ चिकू कुमार उर्फ चिकू बाबा उर्फ विशाल कुमार कोलकाता से बुलाई गई इन्हीं युवतियां के पास है। जिसकी तत्काल सूचना एसएसपी आदित्य कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक पारसनाथ साहू को दी गई। जिन्होंने एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए युवतियों के साथ आपत्तिजनक हालत में कुख्यात अपराधी चीकू पाण्डेय उर्फ चिकू कुमार उर्फ चिकू बाबा उर्फ विशाल कुमार को गिरफ्तार किया। जो मुफस्सिल थाना कांड संख्या 18/22 दिनांक 15.01.2022 धारा 364/302/34 भादवि का प्राथमिकी अभियुक्त है। टीम में वजीरगंज डीएसपी घूरन मंडल, मुफस्सिल थाना की टीम भी शामिल थी।
भवन की तलाशी में यहां से एक मैनेजर चन्द्रशेखर बिराजी को भी पकड़ा गया है। जिसके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए, कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई है। इसको लेकर बोधगया थाना में अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गेस्ट हाउस मालिक व मैनेजर, ग्राहक तथा युवतियों को इस धंधे में लाने वाले दलालों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने गेस्ट हाउस को सील कर दिया गया है।



