
MADHUABNI:- जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने संभाला पदभार, अध्यक्ष बिंदु यादव ने कहा- जिला के सर्वागीण विकास के लिए तत्पर रहूंगी
मधुबनी-17 जनवरी। नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव एवं उपाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने जिला परिषद कार्यालय पहुंचकर सोमवार को पदभार ग्रहण किया। तथा जिला परिषद योजना से होने वाले विकास कार्यों की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली।
जीप अध्यक्ष ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत राज व्यवस्था को प्राप्त संबैधानिक अधिकार के आलोक में जिला का सर्वागीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी। साथ ही सभी जिला परिषद सदस्यों के सुझाव एवं परस्पर समन्वय बनना एवं सभी स्तर के पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान हक अधिकार की रक्षा करूंगा।
मौके पर विधायक समीर कुमार महासेठ,पूर्व विधायक गुलाब यादव,उमाकांत यादव,राम अवतार पासवान,जीप सदस्य उमर अंसारी,वीणा देवी,मो. ताजउद्दीन,पूर्व जीप उपाध्यक्ष भरत भूषण यादव,माले जिला सचिव धुर्व नारायण कर्ण,रामकुमार यादव, राजकुमार यादव,राजद प्रवक्ता इंद्रजीत राय,युवा समाज सेवी आरिफ जिलानी अम्बर, मो.मोहिउद्दीन,संजय कुमार यादव,रामनाथ यादव सहित सैकड़ों के संख्या में पंचायत प्रतिनिधि एवं महागठबंधन कार्यकर्ता मौजूद थे।



