
कोसी एक्सप्रेस ट्रेन से GRP ने बरामद किए 540 बोतल कोरेक्स
सहरसा-16 जनवरी। हटिया-सहरसा-पूर्णिया कोर्ट कोसी एक्सप्रेस ट्रेन से जीआरपी थानाध्यक्ष की टीम ने 540 बोतल कोरेक्स कफ सिरप बरामद किया।रेल जीआरपी थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि उनके नेतृत्व में एएलएसटी टीम उक्त ट्रेन के सभी कोच की जांच कर रहे थे। ट्रेन संख्या-18626 कोसी एक्सप्रेस जब सहरसा जंक्शन पहुंची। उनके सभी कोच की तलाशी ली गई। ट्रेन के सामान्य कोच के शौचालय के पास दो पिट्ठू बैग और एक झोला लावारिस हालत में रखा हुआ था। आस-पास बैठे रेल यात्रियों से बैंग के संदर्भ में पूछताछ की गई़ लेकिन किसी भी यात्री ने उक्त बैंग पर अपना दावा नहीं किया। जिसके बाद पिट्ठू बैग और झोला की तलाशी ली गई तो उससे 540 बोतल जिसमें कुल 54 लीटर कोरेक्स कफ सिरप बरामद किया गया।
बताया जा रहा है कि कफ सिरप को नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाना था। जिसे कारोबारी कहीं और ले जाने का प्रयास कर रहे थे। ऐसे में अज्ञात पर मामला दर्ज कर जब्ती सूची बनाई गई है। कारोबारी को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।