
बिहार में आडवाणी के रथ को रोकने वाले खुद सत्ता से बाहरः केशव प्रसाद मौर्य
मधुबनी- 16 अक्टुबर। उत्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जुगलबंदी ने बिहार में चहुंमुखी विकास हुआ है। अयोध्या में राम जन्म भूमि पर राम मंदिर निर्माण को लेकर लाल कृष्ण आडवाणी के द्वारा रथ यात्रा निकाली गयी थी। परंतू तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के अहंकारी सरकार ने रथ को बिहार में रोका था। आज स्थिति यह है कि रथ रोकने वाले लोग खुद सत्ता से बेदखल हो गया।
उक्त बातें उन्होने एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार अरूण शंकर प्रसाद के नामांकन के बाद जयनगर के डीबी कालेज मैदान में आयोजित जनसभा में कहा। श्री मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या की नगरी में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया तो मां सीता की नगरी बिहार के सितामढ़ी जिले में माता सीता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने माताओं के सम्मान में प्रत्येक परिवार को दस हजार रुपये दिया और रोजगार के लिए दो लाख रुपये भी दिए जाएंगे। एनडीए सरकार गरीब,किसान,नौजवान और महिलाओं की सरकार है। विरोधियों के द्वारा तरह-तरह के अफवाहें फैलाई जा रही है। उन्होने कहा कि विकसित भारत, बिहार राज्य और अपने क्षेत्र का विकास देखना है, तो एनडीए समर्थित प्रत्याशी को वोट दें।