
MADHUBANI:- फुलपरास के हरियारी गांव में हुए जमीनी विवाद में 42 कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
MADHUBANI:- फुलपरास के हरियारी गांव में हुए जमीनी विवाद में 42 कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
मधुबनी- 02 अक्टूबर। जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के हरियारी गांव में हुए जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मार-पीट के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को अवैध 42 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहन यादव उर्फ सुनील कुमार यादव पिता शिव कुमार एवं महेश्वर यादव उर्फ पाठक पिता जागेश्वर यादव दोनों हरियारी गांव के निवासी हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार फुलपरास थाना अन्तर्गत हरियारी गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मार-पीट की घटना हुई थी। जिसमें कुल पांच व्यक्ति घायल हो गए थे। इस घटना में महेश यादव के शरीर पर कारतूस के कई जगह जख्म के निशान पाए गए थे। इन सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल फुलपरास में ईलाज हेतु भेजा गया। जिन्हें बेहतर ईलाज हेतु डीएमसीएच दरभंगा रेफर किया गया। इस संबंध में आवेदक वीणा कुमारी द्वारा दिए आवेदन के आधार पर फुलपरास थाना कांड सं0-413/25 दर्ज किया गया। तत्पश्चात् अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रयुक्त हथियार व कारतूस की बरामदगी हेतु छापामारी के क्रम में प्राथमिकी नामजद अभियुक्त शिव कुमार यादव के घर से 0.315 राईफल का 39 कारतूस (04 मिस फायर कारतूस),एक खोखा तथा शॉटगन राईफल का तीन कारतूस बरामद किया गया। घटनास्थल से मोहन यादव की गिरफ्तारी की गई एवं अवैध कारतूस बरामदगी संबंधित फुलपरास थाना कांड संख्या-415 दर्ज कर विधि-सम्मत अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं एवं शेष व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही हैं।