
700 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार
कुल्लू- 25 मार्च। थाना पतलीकुहल के अंतर्गत पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चरस तस्करी का मामला रविवार बीती रात उस दौरान सामने आया जब पुलिस टीम इलाके में गश्त पर थी। पुलिस जब बालूपद्दर के समीप व्यासर पुल पर पहुंची तो सामने से एक व्यक्ति आया जो पुलिस टीम को देखकर छुपने का प्रयास करने लगा।
पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 700 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कार्तीकेयन ने बताया कि पुलिस ने आरोपी जय चंद (35) पुत्र तेज सिंह निवासी गाँव कराल डाकघर शिरड तहसील व जिला कुल्लू के विरुद्ध धारा 20, मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है । आरोपी को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा ।



