
MADHUBANI नगर निगम में सफाई एजेंसियों के प्रथम चयन प्रक्रिया पुरी, चयन प्रक्रिया पर मेयर व डिप्टी मेयर ने उठाया सवाल, कहा- एजेंसी के चयन प्रक्रिया में बरती गई है घोर अनियमितता
मधुबनी-19 अक्टूबर। नगर निगम क्षेत्र में साफ सफाई का काम दिसंबर से व्यापक से शुरू होने की संभावना है। दिसंबर 2023 से नई एजेंसी को सफाई का जिम्मा मिल जाएगा। सफाई कार्य के लिए एजेंसी के चयन की प्रक्रिया गुरुवार को जिला कोषागार कार्यालय मधुबनी में तकनीकी बीड को खोला गया। जिसमें छह एजेंसियों ने भाग लिया। इनमें से निविदा के शर्त्त के अनुसार केवल दो एजेंसी ही क्वालिफाई कर पाई। नगर निगम के आयुक्त अनिल चोधरी ने बताया कि निविदा की प्रक्रिया नियम एवं शर्त्त के अनुसार दो एजेंसी चयन किया गया। उन्होने बताया कि इनमें एम.ऑफ पीपुल जहानाबाद,प्रताप सेवा संकल्प मुजफ्फरपुर, नित्या इंटरप्राइजेज मैसूर,मेसर्स रीता सिंह गोरखनाथ गोरखपुर,एवरेस्ट ह्यूमेन रिसोर्स नई दिल्ली एवं मेसर्स सुभाष सिंह गोरखनाथ गोरखपुर एजेंसी ने निविदा में भाग लिया था। जिनमें दो एजेंसी एम.ऑफ पीपुल जहानाबाद एवं प्रताप सेवा संकल्प मुजफ्फरपुर तकनीकी बीड में सफल हुआ है। इन दोनों की एजेंसियों के वित्तीय बीड 20 को खुलेगा,जो भी न्यूनतम दर पर कार्य को इच्छुक होंगे, उन्हे नगर निगम क्षेत्र के सफाई कार्य की जिम्मेवारी दी जायेगी।
एजेंसी चयन पर मयर व डिप्टी मेयर ने उठाया सवाल—
नगर निगम के मेयर अरूण राय एवं डिप्टी मेयर मो. अमानुल्लाह खान ने एजेंसी के चयन की प्रक्रिया को असंविधानिक बताया है। मेयर एवं डिप्टी मेयर ने बताया कि निवदा प्रक्रिया में नियम एवं शर्तो को ताक पर रखकर निवदा की गयी है। उन्होने बताया कि मेयर एवं डिप्टी मेयर को पुरी प्रक्रिया से अगल रखा गया। तथा खानापुर्ती के लिए सिर्फ निवदा की सूचना प्रतिलिपि के माध्यम से दी गयी। वहीं उन्होने बताया कि नगर आयुक्त व अन्य अधिकारियों के द्वारा चयन की गयी एजेंसी की प्रक्रिया में घोर अनियमितता बरती गयी है। जिसके खिलाफ बहुत जल्द नगर निगम के सषक्त स्थायी समिति व बोर्ड की बैठक बुलाकर महत्वपूर्ण फैसला लिया जाएगा।



