[the_ad id='16714']

50 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए टीआई एवं आरक्षक

पन्ना- 02 जनवरी। पन्ना जिले में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है बहुत कम मामले लोकायुक्त तक पहुंचने के बावजूद आज तीन माह के अंदर लोकायुक्त टीम ने तीन अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है जिसमें नवम्बर माहमें लोकनिर्माण विभाग के उपयंत्री तथा दिसंम्बर माह में पुलिस चौकी हरदुआ प्रभारी और कल एक जनवरी को नववर्ष जब पूरा जिला जश्न मना रहा था उसी समय देवेन्द्रनगर टी आई श्रीमती ज्योति सिकरवार एवं उनके अधीनस्थ आरक्षक अमर बागरी को शाम लगभग साढ़े सात बजे 50 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा, लेकिन दोनों ही फरार हो गए।

जानकारों के अनुसार किसी अधिकारी का रिश्वतकाण्ड में लोकायुक्त कार्यवाही में पकड़े जाने के बाद फरार होने का पन्ना जिले का यह पहला मामला माना जा रहा है जिसको लेकर जिले से लेकर प्रदेश भर में हलचल मच गयी है। लोकायुक्त सागर डी एस पी राजेश खेड़े ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि फरयादी विनोद यादव निवासी खमरिया ने गत 22 दिसम्बर को देवेन्द्रनगर थानांतर्गत दउवन टोला में हुए खूनी संघर्षमें दोनों पक्षों पर दर्ज मामले में अपनी बुआ के पक्ष के आरोपियों पर धारा कम करने एवं विरोधी पक्ष पर धाराएं बढ़ाने के एवज में पचास हजार रूपए रिश्वत टी आई देवेन्द्रनगर द्वारा आरक्षक अमर बागरी के माध्यम से मांगे जाने की शिकायत लोकायुक्त सागर में की थी जिसकी तश्दीक की गयी सही पाए जाने पर कल छापे की कार्यवाही को अंजाम दिया गया शाम लगभग साढ़े सात बजे फरयादी तयशुदा 50 हजार रूपए की रिश्वत को देने के लिए टीआई देवेन्द्रनगर ज्योति सिकरवार को उनके थाना परिसर में बने आवास पर देने गया जहां पर मौके पर आरक्षक अमर बागरी भी उपस्थित था फरयादी विनोद यादव ने पचास हजार रूपए की रिश्वत टी आई को देने के बाद जैसे ही वापस आया तभी तत्काल छापा मार कार्यवाही टी आई आवास में की गयी जिसमें लोकायुक्त टीम को आते देखकर आवास के बाहर खड़ा आरक्षक बागरी फरार हो गया और रिश्वत की रकम टीआई के कब्जे से पचास हजार बरामद की गयी । कुछ ही देर बाद टी आई ने बाथरूम जाने को कहा लोकायुक्त टीम उन पर नजर रखे रही जैसे ही वे बाथरूम से बाहर आईं तो पुलिस टीम ने घेर लिया और गेट बंद कर लिया तथा पुलिस एवं लोकायुक्त टीम के बीच काफी झड़प भी हुई लेकिन टी आई अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गयीं, लेकिन लोकायुक्त टीम ने टी आई एवं आरक्षक के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!