50 हजार का इनामी नेपाली शराब तस्कर गिरफ्तार

गाजियाबाद- 04 जुलाई। थाना इन्दिरापुरम पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट मे वाँछित 50 हजार -रुपये का इनामी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, वह मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है।

एसीपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि थाना इन्दिरापुरम पुलिस टीम द्वारा थाना इन्दिरापुरम पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत पंजीकृत अभियोग मे वाँछित शेर बहादुर को गिरफ्तार किया है।

वह निवासी 31 माॅडल टाउन ईठमरना थाना कावडी फाटक पानीपत हरियाणा(मूल निवासी ग्राम वानेदोगरी सेन डोटी थाना वानेदोगरी तिलताली डोटी जिला वनलेक, नेपाल) का निवासी है, उसे पुलिस लाइन पलवल हरियाणा के पास वाली रोड से गिरफ्तार किया गया।

आरोपित अपने अन्य गैंग के साथियों के साथ मिलकर अपने आर्थिक लाभ हेतु अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी करके व जघन्य अपराध करके अवैध धन अर्जित करता था। उसके अन्य साथियों के पास से वर्ष 2020 में 1052 पेटी अवैध शराब बरामद हुई थी। जो पंजाब से लाकर उत्तर प्रदेश में बेचने को लाई जा रही थी। आज वह किसी काम के लिये पलवल आया था।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!