
बिहार
सीमावर्ती क्षेत्र से बोलेरो गाड़ी से 477.6 लीटर नेपाली शराब जब्त, 2 गिरफ्तार
मधुबनी- 24 सितंबर। 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर की बी कम्पनी, सीमा चोकी पिपरौन के सतर्क जवानों ने कार्रवाई करते हुए एक बोलेरा वाहन से 477.6 लीटर नेपाली शराब जब्त की। इस दौरान दो व्यक्तियों को मौके से हिरासत में लिया गया। जब्त किए गए सभी सामान और अभियुक्तों को थाना हरलाखी को सुपुर्द कर दिया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति हरलाखी थाना क्षेत्र के पारसा गांव निवासी हैं। मिली जानकारी के अनुसार एसीएन से प्राप्त सूचना के आधार पर बीओपी पिपरौन से एक विशेष नाका पार्टी सीमा स्तंभ संख्या-284/20 के पास लगाई गई। जहां दो व्यक्ति बोलेरो में बोरा लादते हुए दिखाई दिये। एसएसबी जवानों द्वारा रोकने पर वे भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन सतर्कता से दोनों को पकड़ लिया गया। वाहन की तलाशी लेने पर 477.6 लीटर नेपाली शराब जब्त की गई।