
25 साल बाद बिहार स्पन सिल्क मिल के कर्मियों को मिला 8 साल का वेतन
भागलपुर- 23 जनवरी। बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड की ओर से बिहार राज्य स्पन सिल्क मिल के कर्मचारियों के बकाए वेतन का भुगतान रविवार को किया गया। भागलपुर के रेशम भवन में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने 1997-98 से 2004-05 तक के बकाया वेतन का भुगतान कर्मियों को किया।
उल्लेखनीय है कि 25 साल बाद बिहार स्पन सिल्क मिल के कर्मियों को आज 8 साल का वेतन मिला। कर्मियों को 15 करोड़ 60 लाख बकाया वेतन का भुगतान सैयद शाहनवाज हुसैन के द्वारा किया गया। बिहार राज्य स्पन सिल्क मिल के कर्मचारियों को 1997 से वेतन नहीं मिला था। इसकी वे लंबे समय से मांग कर रहे थे। इसके शुरुआत बीते साल अगस्त में की गई थी। इस बार 1997 से 2004 तक के बकाया राशियों का भुगतान किया गया। कार्यक्रम में राज्य औद्योगिक विकास मिशन के प्रबंध निदेशक विशेष सचिव दिलीप कुमार ने उक्त जानकारी दी और उन्होंने कहा कि कोरोना का समय है। इसलिए डिजिटल पेमेंट किया जाएगा। इस दौरान केवल 30 कर्मियों को बुलाया गया। बांकी का ऑनलाइन पेमेंट किया गया। वेतन भुगतान होने के बाद लाभुक चेक लेते हुए काफी भावुक हो गए।
कार्यक्रम के दौरान सैयद शाहनवाज हुसैन ने भागलपुर को कई सौगातें दी। उन्होंने कहा कि संयोग की बात है कि मैं बिहार के भागलपुर से दिल से जुड़ा हूं और उद्योग मंत्री बना। मेरा कर्तव्य है भागलपुर के उद्योग को बढ़ावा देना, मंजूषा को बढ़ावा देना, कतरनी चावल को बढ़ावा देना, रेशमी कपड़े को बढ़ावा देना। कार्यक्रम के दौरान विधायक अजीत शर्मा, जिला परिषद अध्यक्ष टुनटुन साह, उपाध्यक्ष पप्पू, डॉ प्रीती शेखर, श्वेता सिंह, रोहित पाण्डेय, नभय चोधरी, बिहार राज्य औद्योगिक विकास लिमिटेड के प्रधान सचिव उपस्थित थे।



