पटना- 16 सितंबर। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा के तहत 16 से 20 सितंबर तक बिहार के कई जिलों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान यात्रा के दौरान सभा को भी संबोधित करेंगे। जिसकी शुरुआत तेजस्वी यादव ने जहानाबाद के गांधी मैदान से शुरुआत की। जहानाबाद के गांधी मैदान में आयोजित सभा में हजारों की भीड़ को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यह यात्रा बेरोजगार युवाओं का अधिकार यात्रा है, आने वाला समय में वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना है।उन्होंने कहा कि आप लोग मिलकर हमारी सरकार बनाए, तो हमारी सरकार भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त बिहार में सरकार बनेगी। कोई भी अगर गड़बड़ी करेगा, तो तेजस्वी सजा दिलाने का काम करेगा।
श्री यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार आएगी तो राज्य का एक भी शिक्षित बेरोजगार युवा रोजगार से वंचित नही रहेगा। हर शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप लोग मेरे स्वभाव को जानते हैं, हम अनुशासन में विश्वास रखने वाले हैं। चाहे कोई भी जाती या धर्म के लोग हो अपराधी प्रवृत्ति के जो लोग रहेंगे, उसे सजा दिलाने का काम करेंगे। वर्तमान में बिहार में नकलची सरकार है हम जो कहते हैं उसी की यह सरकार नकल करती है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो माय बहीन योजना के तहत 2500 रुपया महीना महिलाओं को दिया जाएगा।
