एशिया कप में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को आठ रन से दी शिकस्त

अबू धाबी- 17 सितम्बर। एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी के नौवें मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 146 रन पर ऑलआउट हो गई।

बांग्लादेश की ओर से सबसे बड़ी पारी तंजिद हसन तमिम ने खेली। उन्होंने 41 गेंदों पर 52 रन बनाकर टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। मध्यम क्रम में सैफ हसन ने 30 रन जोड़े, जबकि कप्तान लिटन दास ने 25 रन का योगदान दिया।

अफगानिस्तान के गेंदबाजों में नूर अहमद सबसे सफल रहे, उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 35 रन बनाए, जबकि अजमतुल्लाह उमरजई ने 30 रन की पारी खेली। लेकिन मध्यक्रम में लगातार विकेट गिरने से अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा गई। कप्तान राशिद खान ने कुछ ताबड़तोड़ शॉट लगाए, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके।

बांग्लादेश के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा। रिशाद हुसैन और टास्किन अहमद ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मुसतफ़िजुर रहमान और अन्य गेंदबाजों ने भी सटीक लाइन-लेंथ से अफगानी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

आखिरी ओवरों में अफगानिस्तान को जीत के लिए तेज रन चाहिए थे, लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों ने संयम दिखाते हुए टीम को 146 रन पर रोक दिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने टूर्नामेंट में अपनी सुपर-4 की उम्मीदों को और मजबूती दी।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!