
2024 के लक्ष्य के साथ शताब्दी वर्ष की कार्य योजनाओं पर विचार करेगा संघ
लखनऊ- 11 जुलाई। वर्ष 2025 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसलिए संघ ने 2024 तक सभी मण्डलों को शाखा युक्त करने का लक्ष्य लिया है। मण्डल स्तर तक संघ का काम पहुंचाने के लिए देशभर में बड़ी संख्या में शताब्दी विस्तारक भी संघ ने निकाले हैं। इसलिए संघ का शीर्ष नेतृत्व तमिलनाडु की ऊटी बैठक में 2024 के लक्ष्य के साथ-साथ शताब्दी वर्ष की कार्य योजनाओं पर विचार करेगा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आम्बेकर ने बताया कि “प्रांत प्रचारक बैठक” 13, 14 एवं 15 जुलाई को कोयम्बटूर के निकट ऊटी (ज़िला नीलगिरी), तमिलनाडु में आयोजित हो रही है। इस बैठक में संघ शिक्षा वर्गों के वृत्त व समीक्षा, संघ शताब्दी कार्य विस्तार योजना की प्रगति, शाखा स्तर के सामाजिक कार्यों का विवरण व परिवर्तन के अनुभवों का आदान-प्रदान आदि विषयों पर चर्चा होगी।
इस बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले के साथ सभी सह सरकार्यवाह शामिल होंगे। बैठक में सभी प्रांतों के प्रांत प्रचारक तथा सह प्रांत प्रचारक एवं क्षेत्र प्रचारक व सह क्षेत्र प्रचारक के साथ सभी कार्य विभागों के अखिल भारतीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में विविध संगठनों के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भी शामिल होंगे।
इस बैठक में शामिल होने के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक अनिल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र प्रचारक महेन्द्र ,अवध प्रान्त के प्रान्त प्रचारक कौशल, सह प्रान्त प्रचारक संजय, काशी के प्रान्त प्रचारक रमेश, कानपुर के प्रान्त प्रचारक श्रीराम और गोरक्ष प्रान्त के प्रान्त प्रचारक सुभाष तमिलनाडु के लिए प्रस्थान कर चुके हैं।