
बिहार
बिहार में 19 नये केन्द्रीय विद्यालय खुले जाने की मिली स्वीकृति,मधुबनी,झंझारपुर,दरभंगा सीतामढ़ी भी शामिल
पटना- 01 सितंबर। दिल्ली में केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अध्यक्षता में हुई। जिसमें देशभर में 57 नये केंद्रीय विद्यालयों खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिनमें 19 केन्द्रीय विद्यालय बिहार में खुले जाने की स्वीकृति दी गई है।
वर्तमान में बिहार में 16 केन्द्रीय विद्यालय संचालित हैं और इन 19 नए केन्द्रीय विद्यालयों की स्वीकृति से अब बिहार 35 केन्द्रीय विद्यालय हो जाएंगे। इस में मधुबनी,झंझारपुर, दरभंगा,सीतामढ़ी,मुजफ्फरपुर, कटिहार,मधेपुरा, कैमुर, पटना,नालंदा, शेखपुरा,अरवल,भौजपूर, मुंगेर, गयाजी को शामिल कर लिया गया है।