
120 नशीले कैप्सूल सहित एक गिरफ्तार, मामला दर्ज
कठुआ 16 फरवरी। नशीले पदार्थों की तस्करी के साथ-साथ जिले के भीतर नशा तस्करी की गतिविधियों को बेअसर करने के लिए कठुआ पुलिस ने एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जम्वाल के मार्गदर्शन में लखनपुर क्षेत्र में 120 नशीले कैप्सूल बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार विजय कोतवाल एसएचओ थाना लखनपुर के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने अपने अधिकार क्षेत्र में नाका चेकिंग ड्यूटी के दौरान गुलजार चंद उर्फ घोषा पुत्र देव राज चंद निवासी चक द्राब खां तहसील एवं जिला कठुआ को पकड़ा जो संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा था। गहन जांच करने पर उसके कब्जे से लगभग 120 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए। तत्पश्चात बरामद सभी नशीले पदार्थों को जब्त कर उक्त व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस पर थाना लखनपुर में प्राथमिकी 10/2023 यू/एस 8/21/22/एनडीपीएस एक्ट के तहत तत्काल मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।



