
बिहार विधान परिषद चुनाव:- दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मधुबनी में 11 सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी नियुक्त
मधुबनी, 25 अक्टूबर(वार्ता)। बिहार विधान परिषद् 05–दरभंगा स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन सूची की तैयारी के क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–जिला पदाधिकारी मधुबनी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्वाचन कार्यों से संबंधित कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन नियमावली 1960 के अंतर्गत मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की शुरुआत 30 सितम्बर 2025 से की गई है। सार्वजनिक सूचना जारी करने से लेकर अंतिम प्रकाशन तक की तिथियाँ इस प्रकार है।
सार्वजनिक सूचना जारी करने की तिथि– 30 सितम्बर 2025 (मंगलवार)
प्रथम पुनः प्रकाशन – 15 अक्टूबर 2025 (बुधवार)
द्वितीय पुनः प्रकाशन– 25 अक्टूबर 2025 (शनिवार)
आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि (Form 18 एवं 19)– 06 नवम्बर 2025 (गुरुवार)
मसौदा तैयार करने एवं मुद्रण की तिथि–20 नवम्बर 2025 (गुरुवार)
मसौदा मतदाता सूची का प्रकाशन– 25 नवम्बर 2025 (मंगलवार)
दावा–आपत्ति की अवधि–25 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2025 तक—-
दावा–आपत्ति के निष्पादन एवं परिशिष्ट प्रकाशन की तिथि– 25 दिसम्बर 2025 (गुरुवार)
अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन की तिथि–30 दिसम्बर 2025 (मंगलवार)
बैठक में यह भी बताया गया कि—
05–दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 11 सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी, 24 नाम निर्देशित अधिकारी एवं 24 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
वहीं 05–दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 11 सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी, 23 नाम निर्देशित अधिकारी एवं 23 मतदान केंद्र निर्धारित हैं।



