होली से परहेज तो क्यों बेचते हैं रंग-गुलाल मुस्लिम समुदाय: बचौल

पटना- 10 मार्च। बिहार विधानमंडल के परिसर में बजट सत्र के सातवें दिन आज भाजपा के फायरब्रांड विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने होली में रंग गुलाल और अबीर की बिक्री मुस्लिम समुदाय के लोगों को नहीं करने की नसीहत दी है।

भाजपा के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि होली में रंग-गुलाल और अबीर के बिक्री मुस्लिम समुदाय के लोग ना करें। रंग-गुलाल लगवाने से मुसलमानों को परहेज होता है, तो बिक्री क्यों करते हैं ? होली जुम्मे (शुक्रवार) के दिन है, हिंदुओं को होली मनाने दें, अगर रंग से आपत्ति है तो उसे दिन घर से ना निकलें। वैसे भी साल में 52 जुम्मा (शुक्रवार) होता है। एक दिन नहीं ही निकलें और बड़ा दिल दिखाएं।

भाजपा विधायक के बयान पर जदयू-राजद ने दी प्रतिक्रिया

भाजपा विधायक के विवादित बयान पर राज्य में सहयोगी पार्टी जदयू ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि उनके व्यक्तिगत बयान से हम लोग सहमति नहीं रखते । सबको, सब तरह की दुकान चलाने का अधिकार है। बिहार में बिहार मॉडल चलता है, अब तो देश में भी बिहार मॉडल चलता है। सभी धर्म-समप्रदाय के लोग आपस में भाई हैं। हरिभषण ठाकुर के बयान पर राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा है कि यह लोग समाज में वैमनस्यता फैलते हैं, उनके बयान के झांसे में कोई अब आने वाला नहीं है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!