
स्पोर्ट्स
हॉकी विश्व कप जीतने पर जर्मनी के कप्तान मैट ग्रामबश ने जताई खुशी, कहा- हम विश्व विजेता
भुवनेश्वर- 30 जनवरी। एफआईएच हॉकी विश्व कप का खिताब जीतने के बाद जर्मनी के कप्तान मैट ग्रामबश ने अपनी टीम की जीत पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि अब वे विश्व चैंपियन हैं।
जर्मनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को पेनल्टी शूटआउट में बेल्जियम को हराकर तीसरी बार एफआईएच हॉकी विश्व कप का खिताब जीता।
मैट ने जर्मनी की तीसरी खिताबी जीत का जश्न मनाते हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और लिखा, ”हम विश्व विजेता हैं।”
बता दें कि खिताबी मुकाबले में दोनों टीमें तय समय तक 3-3 की बराबरी पर रहीं, जिसके बाद पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया, जहां जर्मनी ने 5-4 से जीत दर्ज करते हुए विश्व खिताब अपने नाम किया।



