हेलो कौन? सुनाकर साइबर ठगी के प्रति लोगों को जागरूक कर रही BIHAR POLICE

पटना- 20 जनवरी। देशभर में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। बिहार में भी हाल के दिनों में ऐसे कई मामले देखे गए हैं, जिसमें फोन कॉल कर साइबर फ्रॉड लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। हालांकि, जो लोग इस तरह के स्कैम को लेकर जागरूक हैं, वो इस झांसे में नहीं आ रहे लेकिन कम जानकारी के अभाव में अक्सर ही लोग साइबर ठगों के जाल में फंस जा रहे। लोगों की इसी परेशानी को देखते हुए बिहार पुलिस लगातार उन्हें जागरूक करने में लगी है।

बिहार पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर सोमवार को एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें कुछ दिनों पहले वायरल हुए एक भोजपुरी गाने ‘हेलो कौन’ की थीम पर एक अवेयरनेस वीडियो रिलीज किया गया है। इसमें बताया गया है कि अनजाने नम्बर से आने वाले कॉल को इग्नोर करें और उसके झांसे में नहीं आएं। बताया गया है कि हेलो कौन? पूछने के बाद भी यदि उधर से कोई माकूल जवाब नहीं दे रहा और सिर्फ हम बोल रहे हैं कह रहा है, तो सोच-समझकर उसकी बातों का उत्तर देना।

बिहार पुलिस ने संदेश दिया है कि हां, यदि नहीं जानते हैं तो सावधान बिहार। अनजान कॉलर्स से बातचीत न करें। यह साइबर अपराधियों की चाल हो सकती है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि यदि आप साइबर अपराध के शिकार होते हैं, तो तुरंत 1930 पर डायल करें या एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें। इसके अलावा आप अपने नजदीकी साइबर थाना से भी संपर्क कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि ‘सावधान मिशन’ के तहत बिहार पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है, ताकि कोई भी साइबर फ्रॉड के शिकार न बनें। दो दिन पहले ही पुलिस के सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर एक शॉर्ट फिल्म शेयर किया गया है, जिसके जरिए साइबर फ्रॉड से बचने की अपील की गई है। डिजिटल अरेस्ट जागरुकता को लेकर बने इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह साइबर फ्रॉड लोगों को पुलिस अधिकारी बनकर डराते हैं और फिर उन्हें अपने जाल में फंसाते हैं।

एक्स पर बिहार पुलिस के 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स—

बिहार पुलिस के इस तरह के पब्लिक जुड़ाव के कारण एक्स प्लेटफॉर्म पर फॉलोवर्स की संख्या पांच लाख के पार हो गई है। इस सफलता पर बिहार पुलिस ने लोगों से आभार जताते हुए धन्यवाद दिया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!