
क्राइम
हापुड़ लूट मामले में उपनिरीक्षक का सस्पेंशन रुका, 4 सिपाही निलंबित
हापुड़- 25 जनवरी। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर मेडिकल स्टोर संचालक से हुई लूट मामले में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक का सस्पेंशन रोक दिया है। जबकि चार सिपाहियों पर निलंबन की कार्रवाई हुई है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने मंगलवार देर रात को यह बताया कि सोमवार बीती रात हुए मेडिकल स्टोर संचालक से लूट मामले में लापरवाही बरतने और अपने कर्तव्य का पालन नहीं करने की वजह से एक उपनिरीक्षक सहित पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया था। लेकिन उपनिरीक्षक ने अपनी पहली और आखिरी गलती को स्वीकार कर माफी मांगी है, जिसकी वजह से उसका सस्पेंशन रोक दिया गया है। लेकिन चार सिपाही बिजेन्द्र, मनीष चौधरी,आशीष कुमार और प्रवीण कुमार को निलंबित किया गया है।



