
हमसे दो बार हुई गड़बड़ी, अब नहीं होगी, भाजपा के साथ मिलकर करेंगे काम: CM नीतीश
गोपालगंज- 12 मई। सीएम नीतीश कुमार ने गोपालगंज सुरक्षित संसदीय सीट की जीत सुनिश्चित करने के लिए रविवार को पहली बार जिले के मोहमदपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के गृह जिले में पहुंचे नीतीश कुमार के निशाने पर लालू परिवार रहा। महम्मदपुर के गोविंद दास हाईस्कूल में पहुंचे नीतीश कुमार ने कहा कि वो केवल अपना परिवार बढ़ाए और मेरा परिवार पूरा बिहार है। उन्होंने कहा कि 15 साल राज करने को मिला इन लोगों ने कुछ नहीं किया। लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वो 7 साल राज करने के बाद जेल जाने लगे तो अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री के पद पर बैठा दिए। कोई काम नहीं किया। लालू यादव केवल अपने बेटे बेटियो को आगे बढ़ाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि हमसे दो बार गड़बड़ी हुई है। दो बार उनके साथ गए लेकिन जब देखे कि सरकार में गड़बड़ी हो रही है तो हटना पड़ा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कहीं नहीं जायेंगे। और 1995 से जो हमारा भाजपा का साथ है उसे निभाएंगे। भाजपा के साथ मिलकर काम करेंगे और देश और राज्य का विकास करेंगे। मुख्यमंत्री ने जिले में हो रहे विकास कार्यों को भी गिनाया। जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज, दो पॉलीटेक्निक कॉलेज, तीन आईटीआई और गोपालगंज सदर अस्पताल में बन रहे अत्याधुनिक हॉस्पिटल को विकास का प्रतीक बताया।