हज यात्रा 2024: बिना मेहरम महिलाओं में केरल सबसे आगे

नई दिल्ली- 29 जनवरी। हज कमेटी ऑफ इंडिया के माध्यम से जाने वाले हज यात्रियों के लिए राजधानी दिल्ली स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय भवन में कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से सोमवार को हज यात्रियों का चयन किया गया। हज यात्रा के लिए 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के 6370 और 5162 बिना मेहरम महिलाओं का बिना लॉटरी के जरिये चयन हुआ। दोनों श्रेणियों में पिछले वर्षों की तुलना में बहुत अधिक आवेदन मिलने पर सभी को बिना लाटरी के हज यात्रा पर भेजने का फैसला लिया गया है।

हज कमेटी ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी लियाकत अली अफाकी ने बताया कि बिना मेहरम हज पर जाने की इच्छुक महिलाओं के सबसे अधिक 3584 आवेदन केरल से मिले, जबकि तमिलनाडु से 378, कर्नाटक से 249, महाराष्ट्र से 166, उत्तर प्रदेश से 141, तेलंगाना से 130, जम्मू-कश्मीर से 82, मध्य प्रदेश से 72, गुजरात से 64, दिल्ली से 50, आंध्र प्रदेश से 44, पश्चिम बंगाल से 40, राजस्थान से 33, बिहार से 30, असम से 29, पुडुचेरी से 19, छत्तीसगढ़ से 14, उत्तराखंड से 10, झारखंड से 9, गोवा और ओडिशा से 5-5, लद्दाख से 3, लक्षद्वीप से 2, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और पंजाब से एक आवेदन मिला है।

उन्होंने बताया कि 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के 1306 आवेदन महाराष्ट्र से प्राप्त हुए हैं, जबकि केरल से 1250, उत्तर प्रदेश से 586, जम्मू-कश्मीर से 530, कर्नाटक से 514, तेलंगाना से 376, गुजरात से 292, हरियाणा से 274, तमिलनाडु से 214, मध्य प्रदेश से 204, राजस्थान से 190, बिहार से 136, असम से 104, दिल्ली से 80, पश्चिम बंगाल से 84, झारखंड से 56, उत्तराखंड से 44, आंध्र प्रदेश से 42, छत्तीसगढ़ से 34, मणिपुर से 32, उड़ीसा से 12, लद्दाख से 4, पुडुचेरी, लक्षद्वीप और अंडोमान एंड निकोबार से 2-2 आवेदन मिले हैं।

उन्होंने बताया कि जिन राज्यों से 500 से कम आवेदन प्राप्त हुए थे, उन सभी आवेदनों को मंजूरी दे दी गई है। छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, मणिपुर और उत्तराखंड में हज यात्रियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया, जिसकी सूची हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान,जम्मू एंड कश्मीर,झारखंड,ओडिशा, बिहार,असम और आंध्र प्रदेश के सभी आवेदनों को बिना लॉटरी के मंज़ूरी दे दी गयी है, क्योंकि इन राज्यों में तय कोटा के भीतर ही आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। इस वर्ष 466 खादिमुल हुज्जाज को हज यात्रियों की मदद के लिए मक्का एवं मदीना मे नियुक्त किया जाएगा।

इस अवसर पर सीपीएस बख्शी, संयुक्त सचिव (हज), लियाकत अली अफाकी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हज कमेटी ऑफ़ इंडिया,अंकुर यादव,उप सचिव (हज),आदित्य सिंह,अवर सचिव (हज),मो. नदीम,संयुक्त सचिव (हज) व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!