
हजारीबाग में करमा डाली विसर्जन के दौरान बराकर नदी में बह गई 3 बच्चियां
हजारीबाग- 26 सितंबर। जिले के चौपारण प्रखंड के बच्छई पंचायत के ओबरा ग्राम की तीन बच्चियां बराकर नदी के तेज बहाव में करमा डाली विसर्जन के दौरान डूब गई।
जानकारी के अनुसार मंगलवार अहले सुबह ओबरा ग्राम की छह बच्चियां बराकर नदी में करमा पेड़ की डालियां को विसर्जन करने गई थी। जैसे ही बच्चियां बराकर नदी में करम डाल लेकर उतरीं और सभी नदी की तेज बहाव में बहने लगीं, तो स्थानीय मछुआरों ने आनन-फानन में तीन को किसी तरह पानी से बाहर निकाला लेकिन नदी में पानी का बहाव अधिक होने के कारण तीन बच्चियां नदी में ही बह गईं।
बच्चियों के डूबने की जानकारी जब स्थानीय विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला यादव को मिला तो तुरंत ग्राम चय के गोताखोर को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और गोताखोरों के साथ स्वयं बच्चियों की खोजबीन के लिए बराकर नदी में उतर गए। काफी खोजबीन के बाद दिव्या कुमारी (14) का शव बाहर निकाला गया। सपना कुमारी (13) और प्रेमा कुमारी (12) की तलाश जारी है। पायल, अनिशा और लक्ष्मी को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया।
सूचना के बाद मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी पूनम कुजूर, बरही डीएसपी नजीर अख्तर और चौपारण के पुलिसकर्मी पहुंचे और गोताखोरों की मदद से अन्य की तलाश में जुट गए।