मधुबनी-31 अक्टूबर। मधुबनी-दरभंगा के संगम पर अवस्थित रामशीला हेल्थकेयर अस्पताल सकरी इन दिनों स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है। अस्पताल में बेहतर सुविधाओं के साथ-साथ खासकर गरीब मरीजों का भी ख्याल रखते हुए समय-समय पर अस्पताल प्रशासन द्वारा मुफ्त मेडिकल एवं जांच कैंप का आयोजन किया जाता रहा है। फिर सोमवार 01 नवम्बर 2021 को सुबह आठ बजे से रामशीला हेल्थकेयर अस्पताल सकरी के परिसर में फ्री डायबिटीज कैम्प का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें स्पेषल डायबिटीज केयर पेकैज फ्री की व्यवस्था की गयी है। तथा डायबिटीज जांच कराने के बाद रिर्पोट के साथ डायबिटीज के स्पेषलिस्ट डाक्टर जितेन्द्र ठाकुर से देखवाकर सलाह ले सकते हैं।
बताते चलें कि रामशीला हेल्थकेयर अस्पताल बेहतर इलाज के साथ मरीजों को बेहतर सुविधा भी दे रहा है। अस्पताल में नेफरोलाॅजी,जेनरल मेडिसिन,जेनरल सर्जरी,पेडियाट्रिक्स,फिजियोथेरेपी,न्यूरो एवं स्पाईन, यूरोलाॅजी,ईएनटी स्पेषलिस्ट,स्त्री एवं प्रसूति,ओर्थोडिक्स आदि सुविधाओं के साथ-साथ बेड़ एवं बच्चों के लिए वेंटिलेटर की व्यवस्था है। जिस कारण मरीजों को एक छत के निचे स्वास्थ्य से संबंधित सभी ईलाज की सुविधा मिल रहा है।