आर.एस. पुर-07 अगस्त। बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। सोमवार को गांव पूरो बाना में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम का लोगों ने जमकर विरोध किया और लोगों ने विरोध जताते हुए स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम को मौके से भगा दिया।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के सरपंच दर्शन चौधरी उर्फ मोलू को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और काफी संख्या में लोग पुलिस थाने के बाहर पहुंच गए। गांव के लोग मांग कर रहे थे कि सरपंच को जल्द से जल्द रिहा किया जाए। हालांकि पुलिस विभाग ने कुछ समय बाद लोगों के गुस्से को देखते हुए सरपंच को रिहा कर दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर बिजली विभाग की टीम गांव में जैसे ही स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची तो गांव के लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके बाद बिजली विभाग द्वारा पुलिस विभाग को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने गांव के सरपंच दर्शन चौधरी को हिरासत में ले लिया जिसके बाद काफी संख्या में गांव के लोग जिनमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं, थाने के बाहर पहुंच गई और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।
हालात ना बिगड़ें इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस विभाग ने कुछ समय बाद सरपंच को रिहा कर दिया। रिहा होने के बाद सरपंच दर्शन लाल चौधरी ने कहा कि गांव में किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे। इसके लिए चाहे उन्हें बड़े से बड़ा आंदोलन क्यों ना करना पड़े। सरपंच ने कहा कि पंचायत के लोग काफी गरीब हैं और खेतीबाड़ी पर निर्भर करते हैं। ऐसे में हजारों पर बिजली के बिल चुकाना उनके बस में नहीं है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग लोगों के साथ तानाशाही पर उतर आया है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वह पंचायत के लोगों के साथ खड़े हैं और पंचायत के लोगों की आवाज बनकर लगातार काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी गांव के लोगों ने गांव में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया था जिसके बाद बिजली विभाग की तरफ से स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया को कुछ दिनों के लिए रोक दिया था लेकिन जैसे ही सोमवार को बिजली विभाग की टीम स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची तो लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया और टीम को मौके से भागने पर मजबूर कर दिया। वहीं दूसरी तरफ स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ गांव कोटली शाह दुल्ला में लोगों का सोमवार को भी आंदोलन जारी रहा।