एजुकेशन

स्पष्टता और आत्मविश्वास से ही मिलेगी 66वीं बीपीएससी इन्टरव्यू में सफलता: डॉ. कृष्णा सिंह

पटना- 24 अप्रैल 2022 को 66वीं बीपीएससी में मैन्स क्वालीफाई कर चुके और इंटरव्यू की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए चाणक्य आईएएस एकेडमी पटना के डाइरेक्टर डॉ. कृष्णा सिंह ने ये बातें कही। उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि ऑफिसर्स बनने का जो सपना करोड़ों विद्यार्थी देखते हैं और जो आप लोगों ने भी देखा है ये इंटरव्यू का चरण इसका आखिरी पायदान है और यहां पर गलती करने की गुंजाइश बिल्कुल न्यूनतम होती है। इसलिए किसी भी तरह का कोई कसर नहीं छोड़ना चाहिए, क्यूंकि यहां गलती होने का मतलब है। फिर से पूरी प्रक्रिया से गुजरना आयोग को ये बात पता है कि आप लोगों को विषय की पूरी जानकारी है। इसलिए आप पीटी और मेंस पास करके आज इस आखिरी चुनौती का सामना करने जा रहे हैं अतः उनका सारा ध्यान आपक वैयिक ज्ञान के साथ-साथ आपके सॉफ्ट स्किल्स एवं आपके प्रशासनिक कौशल और निर्णय लेने की क्षमता का आंकलन करने पर होता है। चाणक्य आईएएस एकेडमी अपने 29 वर्षों के अपार अनुभव के द्वारा आपको यहां तक लेकर आया है। तथा आगे भी आपकी इन्हीं क्षमताओं को अपने अनुभवी पैनल मेंबर्स के द्वारा कराए जा रहे •निरंतर मॉक इंटरव्यू प्रोग्राम के माध्यम से इस बार फिर आगे लेकर आएगा। यही वजह है कि यह संस्थान आज सिविल •सेवा परीक्षा की तैयारी करवाने वाली देश की सबसे प्रतिष्ठित एकेडमी है और इसी वजह से यहां के छात्र निरंतर सफलता के कीर्तिमान स्थापित करते रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि हाल ही में प्रकाशित हुए 64वीं एवं 65वीं बीपीएससी परीक्षा में भी यहां के छात्रों ने अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए 212 से अधिक पदों पर चयनित होकर संस्थान का नाम गर्व से ऊंचा किया था। अपनी बात को समाप्त करते हुए डॉ. सिंह ने छात्रों से वादा किया की हालांकि इस बार माँक इंटरव्यू में भाग लेने के लिए छात्रों के अत्यधिक अनुरोध आ रहे हैं फिर भी हम ज्यादा से ज्यादा छात्रों को मौका देने की कोशिश में लगे हुए हैं। यही वजह है कि इस बार Weekend के साथ-साथ week days में भी Mock Interview का आयोजन किया जा रहा है। Interview slot के Registration के लिए कैंडिडेट 9117000057 पर कॉल कर सकते हैं।

Join WhatsApp Channel Join Now
Subscribe and Follow on YouTube Subscribe
Follow on Facebook Follow
Follow on Instagram Follow
Follow on X-twitter Follow
Follow on Pinterest Follow
Download from Google Play Store Download

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button