
मधुबनी। विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण जयनगर थाना क्षेत्र दुल्लीपट्टी पंचायत के खैराटोल स्थित मध्य विद्यालय परिसर में अवस्थित तालाब में डूबने से करीब 8 वर्षीय स्कूली छात्र की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर जयनगर थानाध्यक्ष संजय कुमार,अंचलाधिकारी संतोष कुमार ने दल बल के साथ घटना पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है। मृतक की पहचान खैराटोल निवासी राजेन्द्र ठाकुर का 8 वर्षीय नाबालिक पुत्र नीतीश कुमार ठाकुर हैं। घटना मंगलवार की सुबह ग्यारह बजे का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा इस स्कूल के पहला क्लास का छात्र है।वह मंगलवार को स्कूल में पढ़ने आया था। स्कूल परिसर स्थित तालाब में हाथ पांव धोने के दौरान पाव खिसकने से डूब गया और उसकी मौत हो गई। स्कूल के प्रभारी ने बताया कि बच्चा स्कूल में अपना किताब बाक्स रखकर प्रार्थना से पहले ही अपना बस्ता छोड़कर स्कूल से निकल गया था। इस घटना को लेकर गाँव में चर्चा का विषय बना हुआ है। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। बता दें कि पंचायत के खैराटोल गांव स्थित मध्य विद्यालय के परिसर स्थित तालाब में इन बरसात के कारण पानी अधिक है। विद्यालय परिसर में तालाब होने पर छात्रों के सुरक्षा के प्रति शिक्षक वर्षों से जागरूक नहीं थे,अन्यथा इस तरह की अप्रिय घटना नहीं घटती। विद्यालय विकास मद से भी सुरक्षा दीवार का निर्माण नहीं होना भी चर्चा का विषय बना हुआ है।



