MADHUBANI:- स्कार्पियो की ठोकर से पूत्र की मौत, पिता गंभीर

मधुबनी- 22 जनवरी। कॉलेज के छुट्टी में घर लौटे एक छात्र की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। उक्त मामला बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के नंदी भौजी चौक के पास की है। जहां बुधवार सुबह तिसियाही गांव निवासी राम नरेश कामत अपने 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार कामत के साथ किसी काम से बाइक से नंदी भौजी चैक के तरफ आ रहे थे। जहां बाइक सोनू चला रहा था और पीछे उनके पिता बैठे थे। इसी क्रम में हरलाखी के तरफ जा रही एक तेज रफ्तार अज्ञात स्कार्पियो ने बाइक में टक्कर मारते हुए फरार हो गया। जिसमें सोनू कामत की मौत मौके पर ही होगी। जबकि पिता राम नरेश कामत गंभीर तौर से जख्मी हो गए। वहीं घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना प्रशासन को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे एम्बुलेंस से दोनों को बेनीपट्टी अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने सोनू कुमार कामत को मृत घोषित कर दिया। वहीं पिता राम नरेश कामत के उपचार लग गए। घर के चिराग की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अनुमंडल अस्पताल पहुंचे परिजनों से अस्पताल परिसर गमगीन हो गया। अस्पताल पहुँचे मृतक सोनू के नाना नानी बार बार डॉक्टरों से अपने नाती से मिला देने की गुहार लगा रहे थे। जबकि घटना में सोनू कामत को गाड़ी ने इस कदर कुचल कि उसका शरीर देखने के लायक भी नहीं था। परिजनों ने बताया कि मृतक सोनू कामत तीन भाई में मांझिल था, जो सिक्किम में बी.फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। छुट्टी में पिछले महीने ही गांव आया था। हाल फिलहाल में वह वापस पढ़ाई के लिए सिक्किम लौटने वाला था, लेकिन इससे पहले ही उसके साथ यह हादसा हो गया, जिसमें उसकी मौत हो गई। सोनू के मौत की खबर तिसियाही गांव में पहुंचते ही गांव में मातम पसरा हुआ है। इधर पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!