मधुबनी- 16 मार्च। सीमावर्ती शहर जयनगर में बीते कई वर्षों से समाजिक क्षेत्रों में अपनी भूमिका निभाने वाले माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति को ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। कोरोना महामारी के समय अपनी अहम भूमिका निभाने वाली स्वयं सेवी संस्था समाजिक क्षेत्रों में अनरत सेवा कार्य किया है। माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति कोरोना महामारी को लेकर लाक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की सेवा निःस्वार्थ भावना से किया। जिसका परिणाम आज सामने आया है सम्मानित किया गया है। राजस्थान के स्मार्ट सिटी बीकानेर में एक भव्य अंतरराष्ट्रीय सम्मान समारोह में ग्लोबल ह्यूमैनिटी चेंज मेकर अवॉर्ड 2023″ को बीकानेर में मेवा सिंह एवं राष्ट्रहित फाउंडेशन(ट्रस्ट) के तत्वावधान में सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।आयोजित कार्यक्रम में देश और विदेशों से आऐ लोगों को सम्मानित किया गया।
माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के मुख्य संयोजक अमित कुमार कुमार राउत ने कहा कि हमारे इस सम्मान में हमारे समिति के हर एक सदस्यों का समर्पण है। इसलिए यह सम्मान हमारे सभी सदस्यों का सम्मान है। श्री राउत ने बताया की हमारी इस संस्था का एक मात्र उदेश्य है कि समाज के निराश्रित एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को भी वह सुख सुविधाएँ पहुंचाने का प्रयास करना है, जिनसे अभी तक यह अछूता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट से शुरू हुआ माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी अन्नपूर्णा किचन अब हर गरीब और असहाय लोगो की भूख मिटा रहा हैं। कोरोना काल के समय हुए लॉक डाउन से ही लोगो को अनवरत भोजन समिति द्वारा उपलब्ध कराई जा रही हैं। हमारा उद्देश्य समाज में एक नई जागृति पैदा करना है । हमारी संस्थान लगातार सामाजिक कार्य करती आ रही है।